सिरोही.राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को अपनी धर्मपत्नी एवं परिजनों के साथ देलवाड़ा जैन मंदिरों के शिल्प वैभव का अवलोकन (Governor visited Dilwara Jain mandir) किया. राज्यपाल ने इस दौरान मुख्य मंदिर स्थित भगवान आदिनाथ की प्रतिमा को नमन करते हुए उनकी आरती एवं पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली, संपन्नता और सुख-समृद्धि की कामना की.
श्वेताम्बर जैन मंदिर, देलवाड़ा पहुंचने पर राज्यपाल का मंदिर न्यास के सचिव दिनेश बोबावत एवं प्रबंधक मनीष चौधरी ने स्वागत किया. राज्यपाल ने विमलशाह द्वारा निर्मित जैन मंदिरों और वहां उत्कीर्ण प्रतिमाओं का अवलोकन करते हुए मंदिर के शिल्प सौंदर्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि सपरिवार यहां आकर आत्मिक आनंद की अनुभूति हुई है. मंदिर के शिल्प-स्थापत्य को विश्वभर में अनूठा और अद्भुत बताते हुए उन्होंने कहा कि यहां शिल्पियों ने पाषाण पर कला का विरल संसार का श्रृजन किया (Governor on Dilwara Jain mandir sculptural art) है.