सिरोही. राज्यपाल ग्रीष्मकालीन प्रवास पर गुरुवार रात 8.40 मिनट पर ट्रेन से आबूरोड पहुंचे. आबूरोड पहुंचने पर संभागीय आयुक्त केएल मीणा, रेंज आईजी जयनारायण शेर, रेवदर विधायक जगसीराम कोली, आबू-पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, सिरोही विधायक संयम लोढ़ा, जिला कलक्टर डॉ भवरलाल, एसपी ममता गुप्ता सहित जिले के अधिकारियों ने अगवानी की. राज्यपाल कलराज मिश्र आबूरोड से सड़क मार्ग से माउंट आबू के लिए रवाना हुए.
मिश्र अगले 15 दिन तक माउंट आबू में रहेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां को दुरुस्त गया है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक जवान दौरे में तैनात रहेंगे. राज्यपाल कलराज मिश्र गुरुवार रात आबूरोड पहुंचने पर मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि 5 और 6 जून को इलेक्शन कमीशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसमें राजस्थान के चीफ इलेक्शन कमीशन के मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही 9 जून को एक समाचार पत्र के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. शुक्रवार के कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि कल तेलंगना दिवस है. इस अवसर पर माउंट आबू में मौजूद तेलंगाना के लोगों से भी मुलाकात करेंगे और वहां की संस्कृति और समन्वय के बारे में चर्चा करेंगे.