सिरोही.महिला सशक्तिकरण को लेकर ब्रह्मकुमारी संस्थान की ओर से राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग देश-विदेश से पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे. राष्ट्रपति उदयपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए दोपहर 12:35 बजे आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पर उतरेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग से ब्रह्मकुमारी संस्थान पहुंचेंगे.
कार्यक्रम के मद्देनजर डायमंड हॉल में व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया गया है. लोगों की भीड़ भी जुटना शुरू हो गई है. राष्ट्रपति के आगमन के चलते पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंताजाम किए गए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.