राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजभवन चलेगा माउंट आबू से, 8 दिन के प्रवास पर हिलस्टेशन पहुंचे राज्यपाल - Sirohi News

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र 8 दिन के प्रवास पर मंगलवार को माउंट आबू (Mount Abu) पहुंचे. अब 8 दिनों तक राजभवन माउंट आबू से ही संचालित होगा. इस दौरान माउंट आबू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Kalraj Mishra reached Mount Abu, Raj Bhavan run from Mount Abu
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Jun 22, 2021, 6:39 PM IST

माउंट आबू (सिरोही). राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ग्रीष्मकालीन अवकाश पर 8 दिन के प्रवास पर मंगलवार को माउंट आबू पहुंचे. राज्यपाल अपने परिवार के साथ विशेष विमान से मानपुर हवाई पट्टी (Manpur airstrip) पहुंचे, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यपाल को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honor to Governor) भी दिया गया.

'राजभवन' माउंट आबू से ही होगा संचालित

राज्यपाल कलराज मिश्र हवाई पट्टी पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि लंबे समय बाद कोई राज्यपाल ग्रीष्मकालीन अवकाश पर माउंट आबू आ रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते वह पिछले साल माउंट आबू नहीं आ सके थे. अब वो माउंट आबू राजभवन में 8 दिन तक रहेंगे. इस दौरान राजभवन माउंट आबू से ही संचालित होगा (Raj bhavan run Mount abu). प्रवास के दौरान सभी कार्य्रकम वर्चुअल तरीके से की जाएगी. जिसको भी मिलना है मिल सकता है, लेकिन कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए. राज्यपाल के दौरे को लेकर राजभवन सहित माउंट आबू में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है.

राज्यपाल कलराज मिश्र

पढ़ें-ग्रीष्मकालीन अवकाश पर मंगलवार को माउंट आबू आ रहे राज्यपाल कलराज मिश्र, 8 साल बाद बन रहा ये संयोग

गौरतलब है कि यह परम्परा है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश पर राज्यपाल हर वर्ष माउंट आबू आते हैं, लेकिन पिछले 8 सालों से कोई राज्यपाल माउंट आबू नहीं आये. इतने लंबे अरसे बाद मंगलवार को प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र अपने परिवार के साथ माउंट आबू पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details