राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः गलती से प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आई मालगाड़ी, टला बड़ा हादसा

सिरोही के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब एक डबल डेकर मालगाड़ी गफलत में प्लेटफॉर्म 1 पर आ गई और प्लेटफार्म पर लगे टीन शेड को तोड़ दिया. घटना के समय स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारियो मौके पर पहुंचे.

Sirohi latest news, Sirohi Hindi News
गलती से प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आई मालगाड़ी

By

Published : Oct 22, 2020, 10:40 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते होते टल गया. जब एक डबल डेकर मालगाड़ी गफलत में प्लेटफॉर्म 1 पर आ गई और प्लेटफार्म पर लगे टीन शेड को तोड़ दिया. घटना के समय स्टेशन पर हड़कंप मच गया. हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

गलती से प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर आई मालगाड़ी

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद की ओर से आ रही एक मालगाड़ी डबल डेकर ट्रेन आबूरोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर आ गई. आधा प्लेटफार्म पार करने के बाद स्टेशन पर लगा रखे टीन शेड ट्रेन की चपेट में आ गए. मौके पर जोरदार आवाज के साथ हड़कंप मच गया. शेड बजने की आवाज सुन प्लेटफार्म पर मौजूद लोग दूर हो गए.

पढ़ेंःट्रक से भिड़ने से बची मजदूरों से भरी पिकअप, टला हादसा

उधर हादसे की जानकारी मिलते ही स्टेशन मास्टर सहित रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटना में बारे में जानकारी ली. मालगाड़ी जब तक रुकती वह स्टेशन पर लगे टीन शेड को अपनी चपेट में ले चुकी थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मालगाड़ी को पीछे लेने का फैसला किया और ट्रेन को 1 नंबर प्लेटफार्म से हटा कर यार्ड में ले गए. गौरतलब है आबूरोड रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 1 पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details