सिरोही माउंट आबू की तलहटी में बसे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में लोकतंत्र के चारों ही स्तंभ एक मंच पर दिखे और सभी ने सिर्फ शांति की बात की कि किस तरह से जन मानस (Call for World Peace From Mount Abu) शांति की तरफ बढ़े. दरअसल, मौका था वैश्विक शिखर सम्मेलन का, जिसमें न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया के दिग्गजों ने खुले मन से स्व शांति से विश्व शांति पर बात की.
10 से 14 सितंबर तक आयोजित इस शिखर सम्मेलन में सर्वोच्च न्यायाालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने कहा कि मन की शांति से ही विश्व की शांति की ओर बढ़ा जा सकता है. भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान में माताओं-बहनों ने बता दिया है कि महिलाएं (Brahmakumari Sanstha Mount Abu Rajasthan) विश्व में शांति ला सकती है.