राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ग्लोबल समिट का उद्घाटन, लोकतंत्र के चारों स्तंभों का एक मंच से विश्व शांति का आह्वान

राजस्थान में सिरोही के आबू रोड स्थित ब्रह्मकुमारी संस्था में वैश्विक शिखर सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी, विशिष्ट अतिथि हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई सहित जानी मानी हस्तियों ने इस सम्मेलन में शिरकत की.

Global Summit Inaugurated in Sirohi Rajasthan
सिरोही में ग्लोबल समिट का उद्घाटन

By

Published : Sep 11, 2022, 6:24 PM IST

सिरोही माउंट आबू की तलहटी में बसे ब्रह्माकुमारीज संस्थान के शांतिवन में लोकतंत्र के चारों ही स्तंभ एक मंच पर दिखे और सभी ने सिर्फ शांति की बात की कि किस तरह से जन मानस (Call for World Peace From Mount Abu) शांति की तरफ बढ़े. दरअसल, मौका था वैश्विक शिखर सम्मेलन का, जिसमें न्यायपालिका, विधायिका, कार्यपालिका और मीडिया के दिग्गजों ने खुले मन से स्व शांति से विश्व शांति पर बात की.

10 से 14 सितंबर तक आयोजित इस शिखर सम्मेलन में सर्वोच्च न्यायाालय के पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने कहा कि मन की शांति से ही विश्व की शांति की ओर बढ़ा जा सकता है. भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान में माताओं-बहनों ने बता दिया है कि महिलाएं (Brahmakumari Sanstha Mount Abu Rajasthan) विश्व में शांति ला सकती है.

पढ़ें :कल से शुरू होगा वैश्विक शिखर सम्मेलन, जुटेंगी देश-विदेश की जानी मानी हस्तियां

इस वैश्विक शिखर सम्मेलन में देश व दुनिया की जानी-मानी हस्तियां शामिल हो रही है. इसमें पर्यावरणविद से लेकर न्यायपालिका, विधायिका और कार्यपालिका के साथ मीडिया के विद्वान शामिल हो रहे हैं. यह सम्मेलन तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें विश्व शांति का अग्रदूत (Brahma Kumaris Institute Mount Abu) भारत विषय पर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details