सिरोही. जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र के सांतपुर में नदी किनारे रविवार शाम को एक युवती की लाश मिलने से (girl deadbody found on river bank) सनसनी फ़ैल गई. शव मिलने की सूचना प आसपास के लोग मौके पर (girl deadbody found in Sirohi) एकत्र हो गए. घटना की जानकारी रीको पुलिस को दी गई. इस पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. मृत युवती के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.
नदी किनारे मिली युवती की लाश, गले पर चोट के निशान - Rajasthan hindi news
सिरोही के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में रविवार को नदी किनारे एक युवती की संदिग्ध दशा में लाश (girl deadbody found on river bank) मिली है. युवती के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं. पुलिस मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
रीको थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि सांतपुर में नदी किनारे लाश मिलने की जानकारी मिलने पर शाम 6 बजे रीको पुलिस मौके पर पहुंची. युवती के गले में चोट के निशान होने के साथ शरीर पर खून भी लगा हुआ है. प्रथम दृष्टया युवती के हत्या कर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. घटना स्थल का बारिकी से जायजा लिया जा रहा है. सीओ योगेश शर्मा भी घटनास्थल के लिए रवाना हुए हैं. पुलिस आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.