सिरोही. कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को बाहर आने की इजाजत नहीं है. ऐसे में आवश्यक सेवा से जुड़े हुए लोग जो अपने कर्तव्य के साथ साथ कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सामाजिक सेवा में भी आगे आ रहे है. ऐसी ही एक कहानी है जिले के एसपी ऑफिस में कार्यरत महिला कांस्टेबल गीता विश्नोई की है.
बता दें, कि एसपी ऑफिस स्थित क्राइम ब्रांच में तैनात गीता विश्नोई न केवल कोरोना की महामारी में ड्यूटी दे रही है, बल्कि ड्यूटी के बाद घर आने पर वह मास्क बनाकर जनसेवा का भी संदेश दे रही है. विश्नोई ने बताया, कि वह ऑफिस में ड्यूटी देने के बाद जब घर पहुंचती है तो घर पर अपनी मशीन से ही हाथों से मास्क तैयार करती है, ताकि आमजन को मास्क की पूर्ति की जा सके और इस महामारी से बचाव किया जा सके.