सिरोही.जिले के अनादरा थाने में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और उसके बाद विषाक्त पदार्थ पिलाने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी पुलिस को मिलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने एक नामजद आरोपी के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया है. वहीं पीड़िता का उपचार जारी है. क्षेत्रीय विधायक और आबूरोड पालिका अध्यक्ष ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी मिलने पर आबूरोड-पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, आबूरोड पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल और भाजपा नेता प्रवीण राठौड़ अस्पताल पहुंचे और पीड़िता के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
वहीं विधायक गरासिया ने सिरोही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. विधायक ने आरोप लगाया है कि ये घटना 18 फरवरी की है, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी 28 फरवरी को मिली. जब 10 दिन बाद मीडिया को मामले की जानकारी हुई, तब पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता से मिली.
पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल ने कहा कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. साथ ही जांच कर ऐसे जघन्य अपराध में शामिल सभी लोगों को सजा दी जाए.