सिरोही.जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसमें 3 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है. बता दें कि पीड़िता के पिता ने आबूरोड़ सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें बताया कि शनिवार को उसकी बेटी स्कूल गई थी, लेकिन स्कूल से वापस आने के समया से काफी देर बाद लौटी.
घर लौटने पर उसने आपबीती सुनाई. पीड़िता ने बताया कि तीन युवक उसको भगाकर ले गए. गांधीनगर में उसके साथ तीनों ने मिलकर सामूहिक बलात्कार किया. पीड़िता की बात सुनने के बाद परिजनों ने आबूरोड सदर थाने में मामला दर्ज कराया.