सिरोही. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को सिरोही में परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित की गई थी. इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंंद्र सिंह शेखावत ने शहर में रामनवमी जुलूस पर पथराव एवं अन्य घटना का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा था. शेखावत के बयानों पर विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई है.
उन्होंने इन बयानों को स्पष्ट एवं प्रमाणित हेट स्पीच बताते हुए इसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुली अवहेलना बताया और देश के प्रधानमंत्री मोदी से माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के अनुसार ठोस व प्रभावी कार्रवाई करते हुए ऐसे हेट स्पीच देने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. लोढ़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार के संज्ञान में प्रकरण की जानकारी देते हुए शेखावत द्वारा जनता में नफरत फैलाने, शांति भंग करने, हेट स्पीच देने पर भारतीय दंड संहित की धारा 295ए, 505, 153बी, 153ए के तहत कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.
सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा या परिवर्तन संकल्प रैली यात्रा बुरी तरह से फ्लॉप होने व कार्यकर्ता या आमजनता के द्वारा कोई तवज्जो नहीं देने से भाजपा व उसके नेता बुरी तरह से बौखला गए हैं. अब भाजपा अपने इतिहास के अनुरूप ध्रुवीकरण की राजनीति करते हुए साम्प्रदायिक हथकंडे अपनाने एवं धर्म की राजनीति पर उतर आई है. भाजपा व उसके नेताओं का जातिवाद व धर्म के नाम पर लोगों को उकसाना, बहकाना व भटकाना ही मूल उद्देश्य है.