राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CM Advisor Vs Shekhawat : सिरोही में दिए भाषण पर संयम लोढ़ा ने की पीएम से गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग - BJP Parivartan Yatra

CM Advisor Vs Shekhawat, सिरोही में केंद्रीय मंत्री शेखावत के भाषण पर विधायक संयम लोढ़ा ने कड़ी आपत्ति जताई है. सीएम सलाहकार ने प्रधानमंत्री से गजेंद्र सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. राज्य सरकार से भी कानूनी रूप से कार्रवाई की मांग की है.

CM Advisor Vs Shekhawat
संयम लोढ़ा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2023, 7:17 PM IST

सिरोही. भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोमवार को सिरोही में परिवर्तन संकल्प यात्रा आयोजित की गई थी. इस दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेंंद्र सिंह शेखावत ने शहर में रामनवमी जुलूस पर पथराव एवं अन्य घटना का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा था. शेखावत के बयानों पर विधायक संयम लोढ़ा ने आपत्ति जताई है.

उन्होंने इन बयानों को स्पष्ट एवं प्रमाणित हेट स्पीच बताते हुए इसे माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की खुली अवहेलना बताया और देश के प्रधानमंत्री मोदी से माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णयों के अनुसार ठोस व प्रभावी कार्रवाई करते हुए ऐसे हेट स्पीच देने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है. लोढ़ा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान सरकार के संज्ञान में प्रकरण की जानकारी देते हुए शेखावत द्वारा जनता में नफरत फैलाने, शांति भंग करने, हेट स्पीच देने पर भारतीय दंड संहित की धारा 295ए, 505, 153बी, 153ए के तहत कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की.

सिरोही विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि जन आक्रोश यात्रा या परिवर्तन संकल्प रैली यात्रा बुरी तरह से फ्लॉप होने व कार्यकर्ता या आमजनता के द्वारा कोई तवज्जो नहीं देने से भाजपा व उसके नेता बुरी तरह से बौखला गए हैं. अब भाजपा अपने इतिहास के अनुरूप ध्रुवीकरण की राजनीति करते हुए साम्प्रदायिक हथकंडे अपनाने एवं धर्म की राजनीति पर उतर आई है. भाजपा व उसके नेताओं का जातिवाद व धर्म के नाम पर लोगों को उकसाना, बहकाना व भटकाना ही मूल उद्देश्य है.

पढ़ें :मंत्री गजेंद्र सिंह के बयान पर ओवैसी ने PM मोदी को लिया निशाने पर, जानिए पूरा मामला

विधायक लोढ़ा ने कहा कि पूरा सिरोही विधानसभा क्षेत्र शांत व साम्प्रदायिक सद्भाव वाला क्षेत्र है. यहां सभी धर्म व वर्ग के लोग मिलजुलकर पूरी आस्था, श्रद्वा के साथ अपने अपने त्योहार मनाते हैं. जिस रामनवमी के जुलूस पर पथराव की घटना बताई जा रही है, उसमें वह खुद मौके पर जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक सहित हजारों आमजन के साथ उपस्थित थे और रामनवमी शोभायात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत, सत्कार, अभिनंदन किया था. कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी थी. उसके बाद भी केंद्रीय मंत्री आमजन को भड़का रहे हैं.

सिरोही की भोली-भाली जनता में साम्प्रदायिक नफरत फैलाने के उद्देश्य से हेट स्पीच के जरिए अर्नगल बयानबाजी की गई. संयम लोढ़ा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की आम जनता पूरी तरह से शिक्षित एवं परिपक्व है. भाजपा के नेताओं की किसी भी तरह की नफरत की राजनीति से परे जाकर सिर्फ और सिर्फ सिरोही के विकास के लिए समर्पित एवं एकजुट है. सिरोही विधानसभा क्षेत्र केवल जिले में ही नहीं, पूरे राजस्थान में साम्प्रदायिक सद्भाव की मिसाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details