सिरोही.उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर सीधे रूप से प्रदेश में देखने को मिल रहा है. प्रदेश के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू में कड़ाके की ठण्ड का दौर जारी है. बीते तीन दिन से पारा जमाव बिंदु से काफी नीचे है, जिसके चलते लोगों की धूजणी छूट गई है. पारे में गिरावट के चलते लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं.
माउंटआबू में सर्दी का प्रकोप जारी... बता दें कि सोमवार और मंगलवार का न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री था. वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री दर्ज किया गया. ठंडी हवाएं चलने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं. माउंटआबू में रोजाना अल सुबह नक्की लेक पर रौनक हुआ करती थी, लेकिन सर्दी के प्रकोप के चलते इक्का-दुक्का लोग और पर्यटक ही नक्की पर आ रहे हैं. सुबह से ही बजारों में सन्नाटा पसरा रहता है.
यह भी पढ़ें:धौलपुर में लगातार सर्दी और घने कोहरे का दौर जारी...लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त
माउंटआबू में ठण्ड का थर्ड डिग्री टॉर्चर ऐसा है कि जहां देखो वहां बर्फ ही बर्फ जमी है. माउंटआबू के पॉलो ग्राउंड में मानो बर्फ की चादर ही बिछ गई हो, पूरा ग्राउंड सफेद हो चुका है. वहीं होटलों के बाहर रखे पानी में बर्फ की मोटी परत जमी पाई गई. दिल्ली से आए एक पर्यटक ने कहा कि माउंटआबू में ठण्ड के इस मौसम का वे लोग जमकर लुफ्त उठा रहे हैं और बर्फ को देख रोमांचित हो रहे हैं. इसके अलावा माउंटआबू के नक्की लेक पर खड़ी नाव, खेतों में खड़ी फसले, बाग में लगे फूलों सहित सभी जगह बर्फ ही बर्फ जमी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें:माउंटआबू में लौटी सर्दी, सर्द हवाओं के बीच पारा पहुंचा माइनस चार
माउंटआबू में सर्दी के प्रकोप से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. स्थानीय लोग और पर्यटक अलाव तापकर, चाय की चुस्कियों के सहारे और धूप सेककर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वहीं रात के समय कमरे में हीटर का उपयोग कर रहे हैं. इस मौसम में बुजुर्गों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आगामी एक सप्ताह तक ऐसे ही ठण्ड का प्रकोप रहने के आसार हैं.