सिरोही. जिले के माउंट आबू में वन्यजीव सांभर के शिकार के मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है. वन विभाग को शिकारियों के कब्जे से सांभर के अवशेष के साथ शिकार में उपयोग में आने वाले हथियार बरामद किए हैं. वन विभाग के अधिकारी आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है.
प्रदेश का सबसे ऊंचा वन क्षेत्र और सबसे सुरक्षित वन्यजीव क्षेत्र माने जाने वाला माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण वन्यजीवों के लिए सुरक्षित सा महसूस नहीं हो रहा है. सांभर के शिकार से पहले यहां भालू का भी शिकार हुआ था. 3 दिसंबर की रात को वन विभाग की टीम को मुखबिर से शिकारियों के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए माउंट आबू क्षेत्र के चौधरी कॉलोनी के पीछे स्थित जंगल में 4 शिकारियों को गिरफ्तार किया.