राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में हत्या का आरोपी चचेरा भाई 3 बेटों समेत गिरफ्तार - सिरोही

सिरोही में 2 दिन पहले हुई एक हत्या के मामले मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है.

arrested accused

By

Published : Aug 2, 2019, 10:59 PM IST

सिरोही.आबू रोड सदर थाना इलाके में हत्या के आरोप में पुलिस ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं. मामले में आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है.

चचेरे भाई की हत्या का आरोपी 3 बेटों समेत चढ़ा पुलिस के हत्थे

दरअसल, यह मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. 31 जुलाई को शाम को आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के बगेरी निवासी भूराराम गरासिया और उसके चचेरे भाई मोती गरासिया व उसके पुत्रों के साथ जमीन को लेकर विवाद और बहसबाजी हुई. जिसमें मोती गरासिया और उसके पुत्रों ने कुल्हाड़ी से वार कर भूराराम गरासिया को घायल कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था. चोट गंभीर होने के चलते भूराराम की मौत गई थी. घटना के बाद से चारो आरोपी पिता व उसके बेटे फरार चल रहे थे. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया साथी पुलिस चारों से गिरफ्तार पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: शिक्षा विभाग ने दिव्यांग बच्चों को बांटे स्मार्ट अंग उपकरण

थानाधिकारी हंसाराम सीरवी ने बताया कि मामले में हत्या के आरोप में मोतीराम गरासिया और उसके 3 पुत्रों को गिरफ्तार किया गया. जिनका मृतक परिवार के साथ जमीन विवाद था, जिसके चलते हत्या हुई थी. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details