सिरोही. राजस्थान के सिरोही में बारिश के कारण लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां बनास नदी में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण एक दंपती की जिंदगी खतरे में पड़ गई. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस, नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन मौके पर पंहुचा और दंपती को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार जिले में आबूरोड, माउंट आबू, स्वरूपगंज, पिण्डवाड़ा, रेवदर सहित अन्य हिस्सों में मंगलवार रात से तेज बारिश का दौर जारी है. अब तक सूखे पड़े, नदी-नालो में पानी की तेज आवक हुई है. आबूरोड में बनास नदी अपने उफान पर बह रही है. अचानक से पानी आने से झोपड़ा बनाकर नदी के बीच रह रहे एक दंपती परिवार पानी के बीच फंस गया. चारों तरफ खुद को पानी से घिरा देख दंपती की सांसें थम गई.