राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रथम बैठक का आयोजन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सिरोही जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में जल जीवन मिशन की प्रथम बैठक आयोजित की गई. इस दौरान जिला कलेक्टर ने जल जीवन योजना के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन के जरिए पेयजल उपलब्ध करवाने को लेकर चर्चा की और मुख्य कार्यकारी अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

water life mission meeting, Sirohi district collector meeting
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रथम बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 9, 2020, 5:26 AM IST

सिरोही. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रथम बैठक जिला कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई. जिला कलेक्टर द्वारा मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने पर प्रकाश डाला गया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई को स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उनकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्य एवं वीडब्ल्यूएसएम के गठन की प्रक्रिया पर विस्तार से बताया. साथ ही कलेक्टर द्वारा ग्राम स्तर पर ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी के गठन के निर्देश दिए गए. इसके अलावा अन्य ग्रामीण विभागों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग, विद्युत विभाग, पंचायतराज विभाग आदि अन्य विभागों में भी नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए गए.

पढ़ें-पंचायतीराज व जिला परिषद चुनाव के नतीजों पर भाजपा उत्साहित, पूनिया, राजे और कटारिया ने दी प्रतिक्रिया

बैठक में जिला परिषद, कृषि विभाग, जोधपुर विद्युत वितरण निगम, शिक्षा विभाग, भू जल विभाग, पशु पालन विभाग, जल संसाधन विभाग, चिकित्सा विभाग आदि के अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details