सिरोही. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रथम बैठक जिला कलेक्टर कक्ष में आयोजित हुई. जिला कलेक्टर द्वारा मिशन के अन्तर्गत भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने पर प्रकाश डाला गया और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई को स्कूल व आंगनवाड़ी केन्द्रों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए उनकी सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्य एवं वीडब्ल्यूएसएम के गठन की प्रक्रिया पर विस्तार से बताया. साथ ही कलेक्टर द्वारा ग्राम स्तर पर ग्रामीण जल एवं स्वच्छता कमेटी के गठन के निर्देश दिए गए. इसके अलावा अन्य ग्रामीण विभागों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कृषि विभाग, विद्युत विभाग, पंचायतराज विभाग आदि अन्य विभागों में भी नल कनेक्शन द्वारा पेयजल उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिए गए.