राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: आबुरोड नगर पालिका की पहली बैठक रही हंगामेदार - आबुरोड नगरपालिका

सिरोही में शुक्रवार को आबुरोड नगर पालिका में नव निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई है. जिसमें अध्यक्ष मगनदान चारण, उपाध्यक्ष और पार्षदों का सम्मान किया गया. इसके तुरंत बाद बैठक में हंगामा भी हुआ. जिसमें सफाई और नालों के साथ बिजली सड़क की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जताई.

First meeting of municipality
आबुरोड नगर पालिका की पहली बैठक रही हंगामेदार

By

Published : Jan 22, 2021, 6:59 PM IST

सिरोही. जिले के आबुरोड नगर पालिका में नव निर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई. बैठक में नव निर्वाचित अध्यक्ष मगनदान चारण, उपाध्यक्ष और पार्षदों का सम्मान किया गया. उसके तुरंत बाद बैठक में हंगामा हो गया. जिसमें सफाई और नालों के साथ बिजली सड़क की समस्याओं को लेकर पार्षदों ने नाराजगी जताई.

आबुरोड नगर पालिका की पहली बैठक रही हंगामेदार

इसके साथ ही बैठक में वार्ड 30 के पार्षद कांति परिहार ने कहा कि शहर में 40 वार्ड हैं. जिसमें लगातार बिजली की समस्या होती है. ऐसे में बिजली ठेकेदार को यह भी जानकारी नहीं है कि बिजली दुरुस्त करने के नाम पर एक कर्मचारी है जो 40 वार्ड संभाल रहा है. जिसमें पार्षदों को बिजली को लेकर भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें:स्टेट ओपन की गवर्निंग काउंसलिंग की 16 साल में पहली बैठक, ओपन परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को हवाई यात्रा का तोहफा

वहीं, पार्षद अर्जुन सिंह, रितेश सिंह, सहित कई पार्षदों ने शहर में सफाई को लेकर फैली अव्यवस्था को लेकर रोष जताया है. इसके साथ ही नालों में कचरा जमा होने की भी समस्या से अवगत करवाया है. इसके साथ ही सीवरेज के नाम पर कंपनी रोड खोद रही है, पर सड़कों को दुरुस्त नही किया जा रहा है. साथ ही वार्ड 4 के पार्षद अमर सिंह ने शहर में पड़ी नगर पालिका की भूमि को तारबंदी कर उसपर पालिका का बोर्ड लगवाने की मांग की है.

जिससे कोई भू-माफिया कब्जा ना करे. उन्होंने कहा कि मानपुर के प्लाट 412 के नामांतर को खारिज किया जाए. जिसको लेकर मिलीभगत वाले अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाए. बैठक में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी तीखी बहस देखने को मिली. बैठक में पार्षद रमेश वैष्णव, सहित कई पार्षद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details