राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

माउंटआबू के जंगल में लगी आग, लपटों पर काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी - Fire in the forests of Gambhiri drain and honeymoon point

रविवार को सिरोही के माउंट आबू के गंभीरी नाले और हनीमून पॉइंट के जंगलों में रविवार को आग लग गई.आग की सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम और नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.

गंभीरी नाले और हनीमून पॉइंट के जंगलों में आग, Fire in Mountaboo's forests
माउंटआबू के जंगलों में आग

By

Published : Mar 28, 2021, 7:03 PM IST

माउंटआबू (सिरोही).सिरोही के माउंटआबू में गर्मी शुरू होते ही यहां के जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को माउंट आबू के गंभीरी नाले और हनीमून पॉइंट के जंगलों में रविवार को आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही वन विभाग कि टीम और नगरपालिका की दमकल मौके पर पहुंची है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन बड़े क्षेत्र में आग लगने के कारण उसपर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. आग से बड़ी मात्रा में वन संपदा के नुकसान होने कि सम्भावना है.

पढ़ें: जोधपुर: कूलर की टाटे बनाने की फैक्ट्री में आग, देरी से पहुंची दमकल

जानकारी के अनुसार माउंट आबू के कई किलोमीटर क्षेत्र में फैले जंगल में हर वर्ष ही गर्मी के मौसम मे आग लगने कि घटनाए होती हैं. इस वर्ष भी गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को माउंट आबू में आबूरोड मार्ग पर गंभीरी नाले में आग लग गई है. आग लगने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. वहीं मौके पर नगरपालिका की दमकल को बुलाया गया और आग बुझाने के प्रयास किया जा रहा है.

इस पर रोड से करीब 500 मीटर नीचे खाई में आग लगने से आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, माउंट आबू के हनीमून पॉइंट के जंगलो में भी आग लगने की सूचना मिली है. वंहा भी वन विभाग और नगरपालिका आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची है और लपटों पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने से भारी मात्र मे पेड़-पौधे जलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details