राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में कबाड़ के गोदाम में लगी आग - कबाड़ के गोदाम में आग

सिरोही के आबूरोड में कबाड़ के गोदाम में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं. लेकिन अभी काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने से लाखों का कबाड़ जलकर राख हो गया.

fire incident in sirohi,  sirohi news
सिरोही में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

By

Published : Apr 10, 2021, 8:13 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित मानपुर में एक कबाड़ के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी मिलने पर लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने घटना कि जानकारी पुलिस को दी. जिस पर शहर थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई मौके पर पहुंचे. वहीं दमकल के दो वाहन भी मौके पर पहुंचे जो आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं. अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

सिरोही में कबाड़ के गोदाम में लगी आग

पढे़ं:दृढ़ इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है, फेल होने से कभी नहीं डरें: NSA अजीत डोभाल

जानकारी के अनुसार आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के मानपुर में हवाई पट्टी के पास बने कबाड़ के गोदाम में शार्ट सर्किट के चलते अचानक से आग लग गई. गोदाम में मौजूद लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. आग की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. तीन दमकल के वाहन आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अभी आग पर कोई काबू नहीं पाया जा सका है.

करीब एक दर्जन टैंकरों की भी प्रशासन मदद ले रहा है. आग लगने से लाखों रुपये के कबाड़ के जलने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details