राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही : रेलवे के डीजल शेड में लगी आग, 3 घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू - sirohi latest news

आबूरोड रेलवे स्टेशन स्थित डीजल शेड पर स्टोर रूम में अचानक से सोमवार को आग लग गई. देखते ही देखते स्टोर रूम से धुआं उठने लगा. वहां मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद आग बुझाने के यंत्र से आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

sirohi latest news,  Fire in diesel shed
रेलवे के डीजल शेड में लगी आग

By

Published : Aug 3, 2020, 11:20 AM IST

सिरोही.जिले के आबूरोड रेलवे स्टेशन स्थित डीजल शेड के स्टोर रूम में सोमवार सुबह आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर रेलवे के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं मौके पर आबूरोड शहर थाना पुलिस और दो दमकल के वाहन भी पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए.

रेलवे के डीजल शेड में लगी आग

जानकारी के मुताबिक आबूरोड रेलवे स्टेशन स्थित डीजल शेड पर स्टोर रूम में अचानक से सोमवार को आग लग गई. देखते ही देखते स्टोर रूम से धुआं उठने लगा. वहां मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर मौजूद आग बुझाने के यंत्र से आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया पर आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

यह भी पढे़ं :हनुमानगढ़: पेट्रोल भरवाते वक्त हादसा, देखते ही देखते स्कूटी में लगी आग

आग लगने की सूचना पर आबूरोड शहर थानाधिकारी अनिल कुमार भी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दूसरे दमकल को बुलाया गया. नगरपालिका और गेल की दो दमकल वाहन मौके पर हैं, जो आग बुझाने का कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल मौके पर दो दमकल के साथ आरपीएफ थानाधिकारी प्रदीप कुमार, स्टेशन मास्टर सहित रेलवे की तकनीकी कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद हैं. 3 घंटे की कोशिश के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details