सिरोही.जिले में अरावली की पहाड़ियों में बुधवार शाम आग लग गई. यहां स्थित आबूरोड के माता देवी भाटनी गांव के ऊपर पहाड़ियों में भी आग गई. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. देलदर वन विभाग रेंजर अर्जुनराम 8 सदस्य टीम ने आग पर करीब 8 घंटे की कड़ी मशक्क़त के बाद रात 2 बजे आग पर काबू पाया. आग से लगभग 2 हेक्टर भूमि पर लगा सूखा चारा और वन सम्पदा को नुकसान हुआ.
वन विभाग दो टीमों ने 2 बजे पाया आग पर काबू : रेंजर अर्जुन राम ने बताया कि वन विभाग को बुधवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली की मातादेवी की पहाड़ियों में धुआं उठता दिखाई दे रहा है. सूचना मिलने पर 8 सदस्य दो टीम को मौके के लिए रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि करीब तीन किलोमीटर पैदल चढ़ाई के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम शुरू किया.