सिरोही.जिले के सबसे बडे़ इलाके आबूरोड के चांदमारी में रविवार को देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. आग लगने का लोगों ने घटना की जानकारी आबूरोड शहर थाना पुलिस और नगर पालिका को दी. लेकिन, नगरपालिका आबूरोड की दमकल खराब थी, जिससे वो मौके पर नहीं पहुंच पाई. वहीं, सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गेल इंडिया की दमकल को मौके पर बुलाया.
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. कुछ लोग हिम्मत दिखाते हुए घर के अंदर घुसे और गैस के करीब तीन सिलेंडर को बाहर निकाला. वहीं, बढ़ती आग की वजह से आस-पास के घरों में आग लगने का खतरा बढ़ गया था. इसके चलते लोगों ने विद्युवत विभाग को सूचना देकर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद करवाई. घर की विद्युत आपूर्ति काटे जाने के बाद अन्य क्षेत्र की आपूर्ति बहाल की गई .
सिरोही के आबूरोड में एक मकान में लगी भीषण आग वहीं, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की इस घटना में घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया. फ्रीज, टीवी और अन्य उपकरण भी जलकर खाक हो गए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है हादसे में परिवार को लाखों का नुकसान हुआ है.
पढ़ें: राजस्थान में शराबबंदी पर सीएम गहलोत का बड़ा बयान, क्या कहा खुद सुनिए
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों में नगरपालिका खिलाफ आक्रोश देखा गया. दरअसल, आग लगने के दौरान प्रशासनिक लापरवाही भी साफ तौर से दिखाई दी. कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और ना ही पीड़ित परिवार की सुध ली. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने में काफी मदद की. घटना के बाद जिले के सबसे बड़े शहर होने के बावजूद भी दमकल की स्थिति बहुत खराब है. जिसका लोगों ने रोष जताया. फिलहाल रुक रुक कर घर से धुआं उठ रहा है वही घर की विद्युत आपूर्ति काटे जाने के बाद अन्य क्षेत्र की आपूर्ति बहाल की गई .