सिरोही. जिले के माउंट आबू में गर्मी कि दस्तक के साथ ही पहाड़ों मे आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है. माउंट आबू-आबू रोड मार्ग पर गंभीरी नाले मे रविवार दोपहर करीब दो बजे वन विभाग को आग लगने कि सूचना मिली. इस पर मोके पर वन विभाग कि टीम मोके पर पहुंची. साथ ही वन प्रेमी जगदीश राणा भी अपनी आपदा टीम को लेकर पहुंचे.
सिरोही: माउंटआबू के पहाड़ों पर 10 घंटे बाद आग पर पाया जा सका काबू, भारी वन संपदा का पहुंचा नुकसान - राजस्थान न्यूज़
राजस्थान के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू के पहाड़ो मे लगी आग पर आखिरकार रात 12 बजे बाद आग लार काबू पाया जा सका. रविवार दिन मे करीब 2 बजे लगी आग पर काबू पाने मे 10 घंटे से भी अधिक समय लगा. आग बुझाने मे वन विभाग और नगरपालिका कि टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मौके पर दिन से प्रयास जारी थे. रात होते-होते इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर नगरपालिका कि दमकल टीम को बुलाया गया. पाइप को करीब 200 फिट नrचे नाले मे ले जाकर रात रविवार रात 12 बजे बाद आग पर काबू पाया जा सका. 10 घंटे से अभी अधिक समय तक लगी आग से भारी वन सम्पदा का नुकसान हुआ है. कई पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए. वहीं रात को हुए रेस्क्यू के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष जीतू राणा भी पहुंचे और वन विभाग कि टीम के साथ आग को बुझाने में मदद की.
पढ़ें: जयपुर में करीब 525 स्थानों पर गोकाष्ठ और गोबर के कंडे का उपयोग करते हुए जलाई गई होलिका
माउंट आबू के जंगल मे लगी आग को बुझाने ने लिए वन विभाग के अधिकारी विजय शंकर पांडे सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे और जल्द से जल्द आग पर काबू पाने के निर्देश दिए थे. गौरतलब है आग से हर माउंट आबू मे वन सम्पदा का नुकसान होता है.