राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शार्ट सर्किट से जीएसएस में लगी आग, एक घंटे बाद पाया काबू - ETV BHarat Rajasthan news

सिरोही के रेवदर पुलिस थाना के पीछे वासन जीएसएस पर गुरुवार देर रात आग लग गई. आग लगने का (Fire Broke out in GSS in Sirohi) कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

Fire Broke out in GSS in Sirohi
शार्ट सर्किट से जीएसएस में लगी आग

By

Published : Sep 22, 2022, 10:37 PM IST

सिरोही.जिले के रेवदर उपखंड मुख्यालय पर रेवदर पुलिस थाना के पीछे वासन जीएसएस पर गुरुवार रात शार्ट सर्किट होने से भीषण आग (Fire Broke out in GSS in Sirohi) लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने की सूचना के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी आग लगने की खबर के बाद मौके पर पहुंचे.

आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. करीब 1 घंटे बाद आबूरोड से पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू (Short Circuit in GSS in Sirohi) पाया. इस दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम, डिस्कॉम के अभियंता कुलदीप शर्मा, पटवारी भंवर विश्नोई, अशोक कुमार, समेत पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details