राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में कबाड़ गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

सिरोही में रविवार को कबाड़ की दुकान में अचानक आग लग गई. आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. ग्रामीणों ने पानी की टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया.

Fire breaks out in junk warehouse
कबाड़ की दुकान में लगी आग

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2023, 6:50 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित करोटी गांव के समीप स्थित एक कबाड़ की दुकान में रविवार को आग लग गई. आग दोपहर करीब 2.30 बजे लगी, जिसकी जद में आने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ के दुकान में आग की लपटें तेजी से फैल गई. काफी देर तक धुएं का गुब्बार उठते रहा. वहीं, आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गया. इधर, आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की सहायता से किसी तरह से आग पर काबू पाया.

दुकान के मालिक नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि करोटी में उनकी कबाड़ की दुकान है. दोपहर के दौरान कबाड़ की दुकान के बाहर पड़े सामान में आग की चिंगारी पकड़ ली, जिसकी जद में आने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 3 लाख का सामान था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. वहीं, सूचना पर एसडीएम दूदाराम हुड्डा, तहसीलदार मनोहर सिंह, सीआई कपुराराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जयंतीलाल और पटवारी रामाराम देवासी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.

पढ़ें:जयपुर-कोटा हाई-वे पर बड़ा हादसा, आग का गोला बने डंपर-ट्रेलर, एक की मौत 3 घायल

उपखंड मुख्यालय पर नहीं फायर ब्रिगेड की सुविधा : रेवदर उपखंड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन दमकल नहीं होने से लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. मुख्यालय में फायर ब्रिगेड नहीं होने की वजह से इस प्रकार की घटनाएं होने पर दूसरे स्थानों से दमकल बुलानी पड़ती है, जो समय पर नहीं पहुंच पाती है. इससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details