सिरोही. जिले के आबूरोड स्थित करोटी गांव के समीप स्थित एक कबाड़ की दुकान में रविवार को आग लग गई. आग दोपहर करीब 2.30 बजे लगी, जिसकी जद में आने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि कबाड़ के दुकान में आग की लपटें तेजी से फैल गई. काफी देर तक धुएं का गुब्बार उठते रहा. वहीं, आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गया. इधर, आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी के टैंकर की सहायता से किसी तरह से आग पर काबू पाया.
दुकान के मालिक नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि करोटी में उनकी कबाड़ की दुकान है. दोपहर के दौरान कबाड़ की दुकान के बाहर पड़े सामान में आग की चिंगारी पकड़ ली, जिसकी जद में आने से गोदाम में रखा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि दुकान में करीब 3 लाख का सामान था, जो पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका है. वहीं, सूचना पर एसडीएम दूदाराम हुड्डा, तहसीलदार मनोहर सिंह, सीआई कपुराराम चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि जयंतीलाल और पटवारी रामाराम देवासी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.