राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रेलर ने दो कारों को लिया चपेट में, 6 की मौत...5 की हालत गंभीर - Rajasthan Road Accident

राजस्थान के सिरोही में भीषण सड़क हादसा हुआ है. रविवार को एक ट्रेलर की कार और ट्रक से जोरदार भिड़ंत (Accident in Sirohi ) हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानिए क्या है पूरा मामला...

6 peoples died in accident in Sirohi
अनियंत्रित ट्रेलर ने दो कारो कों लिया चपेट में

By

Published : May 15, 2022, 12:17 PM IST

सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले के पालडीएम थाना क्षेत्र में उथमन के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को उपचार के लिए एंम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर शिवगंज से सिरोही की तरफ आ रहा था. आचानक से ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर सामने वाली सड़क पर आ गया. अनियंत्रित ट्रेलर ने दो कार और एक ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. जिसके बाद पालडी थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों कों अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें :दर्दनाक हादसा: कंटेनर ने ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, जिंदा जला चालक

हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो (6 peoples died in accident in Sirohi ) चुकी है, जिसमें एक 3 माह की मासूम भी शामिल है. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इस सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर विधायक संयम लोढ़ा अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने अधिकारियो कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details