सिरोही. जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में दांतराई के पास शुक्रवार को कचरे के ढेर में से नवजात शिशु का भ्रूण मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. भ्रूण को जानवर ने नोच दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
सीआई कपुराराम चौधरी ने बताया कि दांतराई-जसवंतपुरा मार्ग पर लालपुरा में सड़क पर पड़े कचरे के ढेर में एक नवजात का भ्रूण मिलने की ग्रामीणों ने सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भ्रूण को कब्जे में लेकर दांतराई के सरकारी अस्पताल में रखवाया है. पुलिस इस संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है, फिलहाल इस भ्रूण के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. सीआई ने बताया कि मामले की जांच जारी है.
पढ़ें : Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि पर राजस्थान पुलिस की अनूठी पहल, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक के लिए की यह मार्मिक अपील
ग्रामीणों की मदद से किया गया अंतिम संस्कार : मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश सांखला ने बताया कि भ्रूण के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. भ्रूण को किसी जानवर ने नोच लिया था, इसलिए प्रारम्भिक तौर पर देखने से लड़का या लड़की होने की जानकारी नहीं मिल पा रही है. भ्रूण की उम्र, लिंग व अन्य जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही मिल पाएगी. पोस्टमार्टम के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि जानवर के नोचने की वजह से भ्रूण का नीचला भाग पूरी तरह क्षत-विक्षत था. आगे की जानकारी के लिए डीएनए सैंपल भिजवाए गए हैं. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद ग्राम पंचायत हरणी अमरापुरा के सहयोग से पुलिस प्रशासन ने भ्रूण का अंतिम संस्कार किया गया.