राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Delwara Jain Temple Theft Case : विश्व प्रसिद्ध देलवाडा जैन मंदिर में चोरी, सुरक्षा पर उठे कई सवाल - temple theft news today

राजस्थान में स्थित जैन मंदिर में बुधवार रात को चोरों ने सेंधमारी कर दानपात्र में रखे नकदी ले उड़े हैं. इसकी जानकारी मिलने पर माउंट आबू सीओ अचलसिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे. जांच के लिए कई टीमें गठित की है. फिलहाल पुलिस संदिग्थ स्थानों पर दबिश दे रही है.

Delwara Jain Temple Theft Case
विश्व प्रसिद्ध देलवाडा जैन मंदिर

By

Published : Aug 17, 2023, 11:06 AM IST

सिरोही. जिले के माउंट आबू स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन मंदिर में बीती रात चोरों ने सेंधमारी कर दानपात्र से नकदी उड़ा ले गए. इस घटना की जानकारी मिलने पर माउंट आबू सीओ अचलसिंह देवड़ा, थानाधिकारी किशोरसिंह मौके पर पहुंचे और चोरी के मामले में विस्तृत जानकारी इकट्ठा की. माउंट आबू सीओ अचलसिंह में बताया की बुधवार रात करीब 2 बजे दो लड़के जंगल के रास्ते देलवाडा मंदिर की दीवार को फांद कर मंदिर परिसर में घुसे. नेमीनाथ मंदिर के बाहर रखे दान पात्र की नकदी लेकर फरार हो गए. मंदिर परिसर में नाईट विजन कैमेरा नहीं होने की वजह दोनों युवकों की स्पष्ट तस्वीर सामने नहीं आ पाई. पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की और चोरों की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है.

विश्व प्रसिद्ध मंदिर की सुरक्षा पर सवाल :माउंट आबू में स्थित देलवाडा जैन मंदिर विश्व प्रसिद्ध मंदिर हैं. जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु व पर्यटक आते हैं. मंदिर की कारीगरी का दीदार करते हैं. इतना बड़ा मंदिर होने के बाद भी देलवाडा मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर में नाईट विजन कैमरा नहीं लगाए हैं. कैमरे भी सिर्फ मंदिर परिसर में लगाना सुरक्षा में भारी चूक है. मंदिर परिसर में पर्याप्त मात्रा में चौकीदार भी तैनात नहीं होना भी चोरी को वजह बताई जा रही है.

पढ़ें Idol theft case: ठाकुर जी मंदिर से मूर्ति चुराने वाला और खरीदार कबाड़ी भी गिरफ्तार

पुलिस ने जांच के लिए बनाई कई टीमें :सीओ अचलसिंह देवड़ा ने बताया कि पुलिस ने देलवाडा में हुई चोरी को चुनौती रूप में लिया है. चोरों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई है. जो जंगल के साथ ही संभावित स्थानों पर जगह जगह दबिश दे रही है. इस मामले में एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए जाएंगे. जल्द ही पुरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

पढ़ेंजैन मंदिर चोरी प्रकरण : कचरा बीनने वाले ने चुराई थी 5 बेशकीमती मूर्तियां...चोर और मूर्ति खरीदार दोनों गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details