राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Mount Abu Shivers: शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 3 तो गुरु शिखर पर -5 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड - latest hindi news sirohi

सिरोही के माउंट आबू (Hill Station Mount Abu) में सर्दी थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में बीते दो दिनों से पारा जमाव बिंदु पर था तो शनिवार अलसुबह पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे (Mount Abu shivers at 3 degree celsius) दर्ज किया गया. वहीं, गुरु शिखर पर तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

Mount Abu Shivers
न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड

By

Published : Dec 18, 2021, 9:36 AM IST

Updated : Dec 18, 2021, 9:57 AM IST

माउंट आबू (सिरोही): सिरोही के माउंट आबू (Hill Station Mount Abu) में सर्दी थर्ड डिग्री टॉर्चर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू में बीते दो दिनों से पारा जमाव बिंदु पर था तो शनिवार अलसुबह पारा जमाव बिंदु से तीन डिग्री नीचे (Mount Abu shivers at 3 degree celsius) दर्ज किया गया. दिसंबर में पहली बार माउंट आबू में पारा -3 डिग्री तक गिरा है. तापमान में भारी गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में बर्फ जम गई साथ ही नालों में रखा पानी भी जम गया. ठिठुरन बढ़ने से लोगों की दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई है.

गुरु शिखर पर तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे

माउंटआबू में पहली बार दिसंबर में तापमान शून्य से 3 डिग्री नीचे पहुंचा है. दूसरी ओर अरावली की उच्चतम चोटी गुरु शिखर पर तापमान शून्य से 5 डिग्री नीचे यानी जमाव बिंदु से 5 डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया है.

शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 3 तो गुरु शिखर पर -5 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फ़बारी का असर प्रदेश में देखने को मिल रहा है सिरोही जिले में सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई है. हिल स्टेशन माउंट आबू में जबरदस्त कड़ाके की सर्दी के चलते लोगों की धुजनी छूट गई है. शनिवार का न्यूनतम तापमान माईनस 3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहा . पारे में गिरावट के बाद मैदानी इलाकों में चारों ओर बर्फ ही बर्फ देखी गई. वही घरों के बाहर रखा पानी भी जमा दिखा.

पढ़ें-Petrol and Diesel Price Today: पेट्रोल और डीजल के दाम जारी, जानिए आज का रेट

पहाड़ी इलाकों में बहने नालों में भी पानी जम गया. कड़ाके की ठंड के चलते बच्चों व बुजुर्गों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. वहीं माउंट आबू पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का मज़ा भी ले रहे हैं.

बीते तीन दिनों से माउंट आबू में लगातार सर्दी का भारी प्रकोप (Mount Abu shivers at 3 degree celsius) देखा जा रहा है. शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह इस सीजन की सबसे सर्द रात और सर्द सुबह रही. ठण्ड इतनी जबरदस्त है कि सुबह आठ बजे का तापमान भी माईनस 1 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Dec 18, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details