राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस की पूर्व विधायक का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचतों को मैसेज कर मांगे जा रहे थे पैसे - Rajasthan....

कांग्रेस के पूर्व विधायक और उनके बेटे का फेसबुक अकाउंट किसी हैकर ने हैक कर लिया. हैकर्स ने अकाउंट के जरिए उनके परिचतों से पैसे मांगे. इस बहकावे में एक परिचित युवक आ गया और उसने हैकर के खाते में 5 हजार रुपए डाल दिए. पूरे मामले को लेकर गंगाबेन और उनके बेटे आबूरोड थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

facebook account hack news, sirohi news, सिरोही न्यूज,

By

Published : Aug 25, 2019, 10:08 PM IST

सिरोही. आबू -पिंडवाडा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक गंगाबेन गरासिया का रविवार शाम को फेसबुक अकाउंट हैक होने की जानकारी मिली. गंगाबेन को सूचना मिली के उनके मैसेंजर के जरिए लोगों से पैसे मांगें जा रहे हैं. मैसेंजर में कहा जा रहा है कि मुझे कुछ पैसे की जरूरत है और मेरे अकाउंट में पैसे डलवाए.

कांग्रेस के पूर्व विधायक का फेसबुक अकाउंट हैक

हालांकि इस मैसेज से अधिकतर लोग बहकावे मे नहीं आए पर एक समर्थक बहकावे में आ गया और उसने 5 हज़ार रुपए हैकर के खाते मे डलवा दिये. वहीं गंगाबेन के साथ उनके बेटे हितेश गरासिया का भी फेसबुक अकाउंट हैक हुआ है. उनके मैसेंजर से पैसे मांगने के मैसेज किए जा रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर से 4 शहरों की फ्लाइट बंद, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

पूरे मामले को लेकर गंगाबेन और उनके बेटे आबूरोड शहर थाने पहुंचे जहां पर थानाधिकारी अनिल बिश्नोई को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस गंगाबेन के शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मैसेंजर के जरिये जिला प्रमुख पायल परसराम परिया के पति अरुण परसराम परिया से भी पैसे मांगे गए थे. लगातार हो रहे ठगी के मामले को लेकर लोगों को भी जागरूक रहने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details