राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश के सर्वश्रेष्ठ अनुंसधान अधिकारी के मेडल से सम्मानित होंगे सिरोही के सब इंस्पेक्टर - सर्वश्रेष्ठ अनुंसधान अधिकारी

केंद्रीय गृह विभाग की ओर से साल 2022 के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान अधिकारियों की सूची जारी की गई है. इनमें कुल 151 में से 8 अधिकारी राजस्थान के हैं. इनमें से ही एक हैं सिरोही जिले के आबूरोड रीको थानाधिकारी सुजानाराम.

Excellence in investigation medal to police officers, sub inspector from Sirhoi  also selected
देश के सर्वश्रेष्ठ अनुंसधान अधिकारी के मेडल से सम्मानित होंगे सिरोही के सब इंस्पेक्टर

By

Published : Aug 12, 2022, 7:37 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरो रीको थानाधिकारी सुजानाराम को केंद्रीय गृह विभाग ने देश के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान अधिकारियों में शामिल किया (Sirohi Sub inspector in best investigation officers list) है. इन्हें अब मेडल से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह विभाग की सूची में वर्ष 2022 के देश के सर्वश्रेष्ठ कुल 151 अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसमे राजस्थान के 8 जांच अधिकारी शामिल हैं. राजस्थान के इन 8 एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल प्राप्त करने वालों में सिरोही जिले के आबूरोड रीको थानाधिकारी भी शामिल हैं.

रीको थानाधिकारी सुजानाराम ने बताया कि फरवरी 2021 में पालडी एम थाने में थानाधिकारी पदस्थापित होने के समय एक युवक का ब्लाइंड मर्डर हुआ था. जिसमें युवक का गला काट दिया गया था और चेहरे को नुकसान पहुंचाया गया था, ताकि मृतक की शिनाख्त ना हो सके. हत्या के बाद लंबे समय तक धरना प्रदर्शन भी हुए थे. मामले की जांच वह खुद कर रहे थे. सभी साक्ष्य और तकनीकी आधार पर जांच कर मृतक की शिनाख्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

पढ़ें:Jaipur News : चतुर्थ बटालियन आरएसी में पुलिस अलंकरण समारोह का आयोजन, 327 पुलिस कर्मी सेवा चिह्न से सम्मानित

इसके अलावा उनके पालड़ी एम थाने में रहते 3 अन्य हत्याएं भी हुई थी. जिनकी भी जांच कर पर्दाफाश किया था और आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सब इंस्पेक्टर सुजानाराम विश्नोई को सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान अधिकारी मेडल की घोषणा के बाद जिले के पुलिस बेड़े में खुशी का माहौल है. और सुजानाराम को पुलिसकर्मी सहित पुलिस अधिकारी बधाई दे रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details