सिरोही. जिले के आबूरो रीको थानाधिकारी सुजानाराम को केंद्रीय गृह विभाग ने देश के सर्वश्रेष्ठ अनुसंधान अधिकारियों में शामिल किया (Sirohi Sub inspector in best investigation officers list) है. इन्हें अब मेडल से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह विभाग की सूची में वर्ष 2022 के देश के सर्वश्रेष्ठ कुल 151 अधिकारियों को शामिल किया गया है, जिसमे राजस्थान के 8 जांच अधिकारी शामिल हैं. राजस्थान के इन 8 एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन मेडल प्राप्त करने वालों में सिरोही जिले के आबूरोड रीको थानाधिकारी भी शामिल हैं.
रीको थानाधिकारी सुजानाराम ने बताया कि फरवरी 2021 में पालडी एम थाने में थानाधिकारी पदस्थापित होने के समय एक युवक का ब्लाइंड मर्डर हुआ था. जिसमें युवक का गला काट दिया गया था और चेहरे को नुकसान पहुंचाया गया था, ताकि मृतक की शिनाख्त ना हो सके. हत्या के बाद लंबे समय तक धरना प्रदर्शन भी हुए थे. मामले की जांच वह खुद कर रहे थे. सभी साक्ष्य और तकनीकी आधार पर जांच कर मृतक की शिनाख्त की गई और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.