सिरोही. जिले के आबूरोड नगर पालिका में 11 दिसंबर को 40 वार्डों के चुनाव होने हैं. इसको लेकर 23 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वहीं चुनावों के बीच आबूरोड नगर पालिका में कोई ईओ नहीं है. ऐसे में चुनाव लड़ने वाले इच्छुक लोगों को एनओसी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.
इस चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने कमर कस ली है. वहीं प्रशानिक तौर पर लापरवाही देखने को मिल रही है. नगर पालिका चुनावों से पहले पालिका से ईओ ही गायब है. ईओ त्रिकमदान चारण पारिवारिक कारणों से अवकाश पर है. उनकी जगह माउंट आबू नगरपालिका के सहायक अभियंता नवोदित राजपुरोहित को लगाया गया है. आदेश के बाद भी बुधवार तक कार्यभार नही संभाल गया है. ऐसे में नगरपालिका चुनाव लड़ने के दावेदारों को एनओसी लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.