सिरोही. जिले के आबूरोड नगरपालिका में चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई है. बाड़ेबंदी में गुटबाजी साफ तौर पर देखने को मिली, जब सभी प्रत्याशियों को एक जगह ना रुकवा कर अलग-अलग जगह रुकवाया गया. ऐसे में अम्बाजी रोड स्थित एक रिसोर्ट में रुके प्रत्याशियों में नाराजगी देखने को मिली. उन्हें रिसोर्ट में ना नाश्ता टाइम से मिला और ना ही खाना. ऐसे में कई प्रत्याशी जिनका स्वास्थ्य खराब था, वह दवा तक समय से नहीं खा पा रहे हैं.
बाड़ेबंदी में शामिल प्रत्याशियों को खाने और नाश्ते का बिल भी खुद ही देना पड़ा. आबूरोड नगर पालिका में मतदान के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों को तीन अलग-अलग जगहों पर रुकवाया गया. कांग्रेस की नेता नरगिस कायमखानी, गणेश बंजारा, लाजवंती परवानी, कीर्ति कच्छवाह, प्रतिमा मिश्रा और शमशाद अली सहित कुछ प्रत्याशियों को राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक रिसोर्ट में रुकवाया गया था.