राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव: सिरोही में कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी, समय से नाश्ता-खाना न मिलने पर हुए खफा - Aburoad Municipality Election

सिरोही में निकाय चुनाव के मतदान के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई है. बाड़ेबंदी में कांग्रेस प्रत्याशियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी को रिसोर्ट में ना तो टाइम से नाश्ता मिला और ना ही खाना मिल रहा है.

Enclosure of congress candidates for body elections, Sirohi News
कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

By

Published : Dec 12, 2020, 5:53 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड नगरपालिका में चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी की गई है. बाड़ेबंदी में गुटबाजी साफ तौर पर देखने को मिली, जब सभी प्रत्याशियों को एक जगह ना रुकवा कर अलग-अलग जगह रुकवाया गया. ऐसे में अम्बाजी रोड स्थित एक रिसोर्ट में रुके प्रत्याशियों में नाराजगी देखने को मिली. उन्हें रिसोर्ट में ना नाश्ता टाइम से मिला और ना ही खाना. ऐसे में कई प्रत्याशी जिनका स्वास्थ्य खराब था, वह दवा तक समय से नहीं खा पा रहे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशियों की बाड़ेबंदी

बाड़ेबंदी में शामिल प्रत्याशियों को खाने और नाश्ते का बिल भी खुद ही देना पड़ा. आबूरोड नगर पालिका में मतदान के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों को तीन अलग-अलग जगहों पर रुकवाया गया. कांग्रेस की नेता नरगिस कायमखानी, गणेश बंजारा, लाजवंती परवानी, कीर्ति कच्छवाह, प्रतिमा मिश्रा और शमशाद अली सहित कुछ प्रत्याशियों को राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक रिसोर्ट में रुकवाया गया था.

पढ़ें-सिरोही: निकाय चुनाव के तहत आबूरोड नगरपालिका में मतदान, लोगों में उत्साह

बाड़ेबंदी में रुके प्रत्याशियों के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गई थी. प्रत्याशियों के लिए ना रात के खाने का इंतजाम था और ना सुबह के नाश्ते का प्रबंध था. ऐसे में रुके हुए सभी प्रत्याशियों को अपने स्तर पर ही व्यवस्था करनी पड़ी. शनिवार को दोपहर में नाराज प्रत्याशी रिसोर्ट से निकल गए.

इसकी जानकारी जब एक अन्य रिसोर्ट में रुके प्रत्याशी और कांग्रेस के स्थानीय नेताओं को मिली तो उन्होंने अपने होटल के बाहर रुकवा कर समझाइश की, जिसके बाद एक ही जगह सभी को शिफ्ट किया गया. बाड़ेबंदी में शामिल प्रत्याशी का कहना था कि अगर व्यवस्था नहीं थी तो वह घर ही रुक जाते. उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details