राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूरा परिवार था अस्पताल में भर्ती, घर पर हो गई कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत, नगरपालिका ने किया अंतिम संस्कार - बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत

सिरोही के आबूरोड में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गयी. मृतका का पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित होने के चलते अस्पताल में भर्ती था. महिला का शव घर में ही पड़ा हुआ था. लेकिन कोई अंतिम संस्कार करने वाला नहीं था. जिसके बाद आबूरोड नगरपालिका ने पूरे विधि विधान के साथ महिला का अंतिम संस्कार किया.

sirohi news,  rajasthan news
पूरा परिवार था अस्पताल में भर्ती, घर पर हो गई कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत, नगरपालिका ने किया अंतिम संस्कार

By

Published : Apr 22, 2021, 10:56 PM IST

सिरोही.कोरोना की दूसरी लहर का कहर देशभर में देखने को मिल रहा है. रोजाना सैंकड़ों दर्दनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं. लेकिन इन सबके बीच कुछ सुखद तस्वीरें इंसानियत पर भरोसे को ओर मजबूत कर देती हैं. ऐसा ही कुछ देखने को मिला सिरोही में. गुरुवार आबूरोड के गांधीनगर में एक बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गयी. मृतक महिला का पूरा परिवार भी कोरोना संक्रमित है. जिसके चलते बड़ा संकट खड़ा हो गया कि मृतका का अंतिम संस्कार कैसे किया जाये.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार

आबूरोड नगरपालिका के अध्यक्ष मगनदान चारण को जब सूचना मिली तो वो मौके पर पहुंचे और अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर विधि विधान से मृतका का अंतिम संस्कार किया. महिला की मौत के बाद उसका शव घर पर ही पड़ा हुआ था. महिला का पूरा परिवार कोरोना के चलते हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. महिल के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था. ऐसे में वार्ड वालों ने नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा को इसकी जानकारी दी.

बुजुर्ग महिला का नगरपालिका ने किया अंतिम संस्कार

जिसके बाद पालिकाध्यक्ष मगनदान एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और रात अधिक होने के चलते शव का अंतिम संस्कार नहीं कर सके. जिसके बाद गुरुवार सुबह नगरपालिका ने बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details