राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही दौरे पर पहुंचे बीडी कल्ला, नहीं दिखे CBEO...मेडिकल बोर्ड बनाकर जांच के आदेश - Angry BD Kalla

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की गैर-मौजूदगी शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को खल गई (BD Kalla In Sirohi). शुक्रवार को सिरोही पहुंचने पर अफसर उन्हें वेलकम करने नहीं पहुंचे पता चला उन्होंने मेडिकल लीव ले रखी है. लेकिन मंत्री जी ये नागवार गुजर रहा है इसलिए उन्होंने मेडिकल बोर्ड बिठा दिया है अफसर का मर्ज पता करने के लिए!

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:35 PM IST

सिरोही. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शुक्रवार को सिरोही जिले के दौरे पर थे. इस दौरान आबूरोड सीबीईओ भोपालराम पुरोहित मौजूद नहीं थे. इसे उनकी लापरवाही माना गया. सभी लोग थे लेकिन पुरोहित नदारद! शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला को लापरवाही बर्दाश्त नहीं हुई (Angry BD Kalla). उन्हें बताया गया कि तबीयत खराब है और शुक्रवार (मंत्री जी के दौरे के दिन) से ही मेडिकल लीव पर चले गए हैं.

लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: मामले को शिक्षा मंत्री ने गंभीरता से लिया. नाराजगी जताते हुए तीन सदस्य मेडिकल बोर्ड का गठन करा दिया है (CBEO absent during Minister Kalla Visit). ये टीम सीबीईओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी. पता करेगी कि सीबीईओ वास्तव में बीमार हैं या मंत्री के दौरे को देखते हुए छुट्टी पर चले गए. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि मामले में अगर सीबीईओ की लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आबूरोड सीबीईओ मामले पर मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि गुरुवार तक ब्लॉक लेवल का अधिकारी तंदुरुस्त था. शुक्रवार को एकाएक दौरे के दौरान मेडिकल लीव लेकर छुट्टी पर चला गया.अगर सही में अधिकारी बीमार है तब तो मेडिकल लीव उचित है वरना कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

नाराज हुए मंत्रीजी

पढ़ें-नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर राज्य सरकार के भेजे सुझाव पर केंद्र सरकार करे विचार - बीडी कल्ला

सिरोही में कल्ला :मंत्री ने सिरोही में कई भवनों का शिलान्यास किया. मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान मंत्री ने कहा कि सिरोही जिले में शिक्षकों की कमी की बात सामने आई है. जल्द की शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा. अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर उन्होंने कहा की उन्हें तो पता नहीं वो अध्यक्ष बन रहे है कांग्रेस जन आज भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनते देखना चाह रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2022, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details