सिरोही. जिले के माउंट आबू में शनिवार और रविवार वीकेंड के चलते गुजरात से भारी संख्या में पर्यटक माउंट आबू का रुख कर रहे हैं. शनिवार देर शाम को एक कार जिसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष था, उन्होंने आबूरोड मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया और एक युवक के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी का मेडिकल करवाया.
जानकारी के अनुसार, माउंट आबू से आबूरोड आते समय कार में सवार महिलाएं और पुरुष आराणा हनुमान जी के पास बाइक सवार से ओवर टेक को लेकर झगड़ा करने लगे. उसके बाद उन्होंने नशे में युवक के साथ सरेआम रोड पर मारपीट की. जिससे रोड पर जाम लग गया. इसी दौरान वहां परिवहन अधिकारी पारस गहलोत भी जाम में फंस गए. मौके पर लगे जाम और युवक के साथ हो रही मारपीट को लेकर जब परिवहन अधिकारी और उनकी टीम समझाइस करने गई तो उनके साथ भी उन्होंने बदसलूकी की. महिलाओं ने इस दौरान जमकर उत्पात मचाया और अपनी कार को सड़क के बीच खड़ा कर दिया. जिसके चलते माउंट आबू -आबूरोड मार्ग पर जबरदस्त जाम लग गया.