सिरोही. बरलूट थानाक्षेत्र के जावाल हरजी चौराहे स्थित अंबेडकर सर्किल पर असामाजिक तत्वों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया. रविवार सुबह खंडित मूर्ति को देखकर मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए.
इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश फूट गया और रोष प्रकट किया. मोके पर पहुंचे अंबेडकर सेवा समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की. साथ ही पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ होने से बरलूट थाने से पुलिस जाब्ता पहुंचा. वहीं सिरोही वृताधिकारी मदन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मौजूद लोगों से शांति बहाल करने की अपील की.