सिरोही.शिवगंज में महिला सहित दो बच्चों के शव हौद में मिलने के मामले में मृतका की मां ने शिवगंज थाने में बेटी को परेशान करने और हत्या कर हौद में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले को सुसाइड मानकर जांच कर रही थी. लेकिन मृतका की मां की रिपोर्ट के बाद दहेज हत्या का मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी.
पुलिस थाने में मां की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी बुद्धाराम ने बताया कि पुराना जोगपुरा निवासी दिनेश कुमार की पत्नी सीता देवी अपनी बेटी सपना और 10 माह का बेटा, उसके मकान में पास ही बने हौद में शव के होने की जानकारी मिली. इससे पहले सीता शनिवार शाम को अपने दो बच्चों को साथ लेकर घर से निकल गई थी. देर रात तक नहीं लौटी तो पति करीब 10 बजे पुलिस थाने में पहुंचा और पत्नी व दो बच्चों के गायब होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने तीनों की तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इस दौरान रविवार तड़के पड़ोस के बंद पड़े मकान में हौद का ढक्कन खुला तो उसके होश उड़ गए. महिला और दोनों बच्चों के शव हौद में तैर रहे थे.
यह भी पढ़ें:सिरोही से दिल दहला देने वाली घटना...मासूम बच्चों के साथ टांके में कूदी महिला, तीनों की मौत