सिरोही. डोडा पोस्त तस्करी के लिए तस्कर रोज नए कारनामे कर रहे हैं. अलग- अलग तरीके से मादक पदार्थां की तस्करी के प्रयास किए जा रहे हैं. कभी फल-सब्जी की आड़ में तो कभी कट्टों की आड़ में मादक पदार्थों का परिवहन किया जा रहा है. ताजा मामले में तस्करों ने एम्बुलेंस का प्रयोग तस्करी में किया. हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से तस्कर गच्चा देने में नाकाम रहे.
पिण्डवाड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एम्बुलेंस से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया. पिण्डवाड़ा थानाधिकारी चंपाराम ने बताया कि एसपी ममता के निर्देश पर मोरसा चौकी पर शनिवार को नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान इनोवा एम्बुलेंस उदयपुर की ओर से आती दिखाई दी, जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया, तो तस्कर नाकेबंदी तोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने कार का पीछा किया, एम्बुलेंस में सवार तस्कर कार को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए.