राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर प्रदेश भर में डर का माहौल, चिकित्सक ने की सावधानी बरतने की अपील

प्रदेश भर में कोरोना वायरस को लेकर डर का माहौल बना हुआ. चिकित्सक सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. राज्य सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. वहीं, सिरोही के आबूरोड़ स्थित ब्रह्मा कुमारी संस्थान में जापान और नेपाल से आए पर्यटकों को एहतियात के तौर पर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.

कोरोना वायरस से सावधानी, Corona virus caution
कोरोना वायरस से सावधानी

By

Published : Mar 11, 2020, 1:03 PM IST

सिरोही. प्रदेश भर में कोरोना वायरस को लेकर भय के माहौल के बीच आबूरोड ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गौतम मुरारका ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

कोरोना वायरस से सावधानी बरतने की अपील

उन्होंने कहा कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश चीन, ईरान, इटली और अन्य देशों से आने वाले पर्यटकों को होटल, धर्मशाला और संस्थानों में अलग से रूम देकर उनकी जांच हो. उनसे लोग उचित दूरी बनाए रखें. साथ ही ऐसे देशों से आने वाले पर्यटकों द्वारा छुई गई चीजों की सही तरीके से सफाई हो, जिससे वायरस फैल ना सके.

पढ़ें-राजस्थान में एक और कोरोना वायरस पॉजिटिव, 28 फरवरी को दुबई से लौटा था मरीज

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए नियमित दवाई ही कारगर है. वहीं, वायरस से प्रभावित लोगों की बात करें तो 60 साल से अधिक के लोग, जिनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, यह उन्हें जल्दी चपेट में लेता है. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि प्रदेश में आने समय मे वायरस खुद ही समाप्त हो जाएगा, क्योंकि यह वायरस 25 डिग्री से अधिक तापमान वाले क्षेत्र में नष्ट हो जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details