सिरोही. जिले में 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया. अरविंद पवेलियन में आयोजित इस समारोह में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया.
मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल, राजस्थान पुलिस और गृह रक्षक दल की टुकड़ियों ने भाग लिया. अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्री मालवीय ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया. इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनी की ओर से कोरोना की थीम पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस समारोह के बीच-बीच में सूचना और जनसम्पर्क विभाग की ओर से कोरोना जागरूकता संदेश के गीत चलते रहे.
पढ़ेंःधूमधाम से मनाया 74वां स्वतंत्रता दिवस, कोरोना मुक्त झालावाड़ अभियान का शुभारंभ