राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में गणतंत्र दिवस को लेकर जिला कलेक्टर ने ली बैठक, दिए ये निर्देश

सिरोही में गणतंत्र दिवस को लेकर जिला कलेक्टर ने बैठक ली. इस बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने अधिकारियों को कहा कि वे गणतंत्र दिवस के सफलता पूर्वक आयोजन के लिए सौंपे गए दायित्वों की पालना निष्ठा से करें और कोविड-19 प्रोटोकाॅल की पालना भी सुनिश्चित करें.

Republic Day in Sirohi, सिरोही न्यूज
सिरोही में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक

By

Published : Jan 4, 2021, 6:01 PM IST

सिरोही. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने मंगलवार को कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में तैयारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, उनकी पालना निष्ठापूर्वक हो और इसकी सुनिश्चितता की जाए. उन्होंने कहा कि मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वे आपसी तालमेल से कार्य करें.

बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से विभिन्न विभाग को झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के प्रस्ताव 18 जनवरी तक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें. बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को पैवेलियन की सफाई और पूर्वाभ्यास के लिए पेयजल व्यवस्था करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को पैवेलियन के संधारण, अतिथियों के लिए बैठने आदि की व्यवस्थाओं सहित अन्य निर्धारित जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्य करने को कहा. उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार से चल रही कांग्रेस और सोनिया गांधी की रसोई : सतीश पूनिया

अतिरिक्त जिला कलेक्टर गितेश श्रीमालवीय ने शिक्षा विभाग से गणतंत्र की पूर्व संध्या और मुख्य जिला स्तरीय समारोह में आयोजित किए जाने वाले सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और लोक सांस्कृतिक नृत्य की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही बेरीकेडिंग, लाइनिंग, विद्युत व्यवस्था, कमेंट्री, मध्यान्ह कार्यक्रम, पुरस्कार प्रशस्ति पत्र इत्यादी बिन्दूओं पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details