सिरोही. जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने मंगलवार को कृषि विभाग के आत्मा परियोजना के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के संबंध में तैयारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाए जाने के लिए अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंपे गए हैं, उनकी पालना निष्ठापूर्वक हो और इसकी सुनिश्चितता की जाए. उन्होंने कहा कि मनाए जाने वाले कार्यक्रमों के लिए जो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वे आपसी तालमेल से कार्य करें.
बैठक में जिला कलेक्टर की ओर से विभिन्न विभाग को झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में जिम्मेदारी निर्धारित की गई. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत करने के प्रस्ताव 18 जनवरी तक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें. बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों को पैवेलियन की सफाई और पूर्वाभ्यास के लिए पेयजल व्यवस्था करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को पैवेलियन के संधारण, अतिथियों के लिए बैठने आदि की व्यवस्थाओं सहित अन्य निर्धारित जिम्मेदारियों के अनुरूप कार्य करने को कहा. उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए जिम्मेदारी निर्धारित कर निगरानी व्यवस्था को पुख्ता रखने के निर्देश भी दिए.