सिरोही. जिले के आबूरोड में डाक बंगले में गुरूवार को सिरोही के विधायक संयम लोढ़ा द्वारा जनसुनवाई की गई. भारी संख्या में लोग अपनी समस्या को लेकर आए थे. इस दौरान आबू रोड नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमित जोशी की अगुवाई में एक गुट आया और नारेबाजी करने लगा. जिस पर संयम लोढ़ा गुट के कार्यकर्ता भी बाहर आ गए.
देखते ही देखते माहौल गरमा गया और पुलिस को समझाइश करने में मशक्कत करनी पड़ी. वहीं विरोध प्रदर्शन के बाद अमित जोशी गुट के कार्यकर्ता ज्ञापन देने के लिए तहसील को जाने लगे तो उनके समर्थक संयम लोढ़ा के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. जिस पर संयम लोढ़ा गुट के कार्यकर्ता भड़क गए और उनका पीछा करते हुए आगे बढ़े. इस दौरान पुलिस ने समझाइश करते हुए दोनों गुटों को रोकने का प्रयास किया.
पूरे मामले के दौरान बात नहीं बनी और दोनों के बीच में हाथापाई तक की नौबत आ गई. जहां एक युवक को चोट भी आई. वहीं भागते हुए अमित जोशी तहसील कार्यालय में पहुंचे और बैठ गए. जिस पर संयम लोढ़ा समर्थक और पार्षद नरगिस कायमखानी सहित समर्थक तहसील कार्यालय के बाहर पहुंचे. साथ ही अमित जोशी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और गिरफ्तार करने की मांग करने लगे.