सिरोही. जिले में गुरुवार को एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उप रजिस्ट्रार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग में कार्यरत है. यह रिश्वत परिवादी को उसके खिलाफ चल रही जांच की नकल देने की एवज में मांगी गई थी जो गुरुवार को देनी थी. रिश्वत की राशि देते ही एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार परिवादी राजाराम जो तत्कालीन व्यवस्थापक ग्राम सहकारी समिति रोहिडा का था. उसके खिलाफ पूर्व में विभागीय और आपराधिक मामलों की पैरोकारी के मामले में राजाराम द्वारा सहकारी समिति अधिनियम धारा 57(2) के अन्तर्गत जांच की गई थी. जिसकी आवश्कता होने पर राजाराम द्वारा उप रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद दायमा से नकल मांगी गई. जिस पर पर राजेंद्र प्रसाद द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगी गई, लेकिन 8 हजार पर मामला तय हुआ.