राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः ACB की कार्रवाई में 8 हजार की रिश्वत लेते उप रजिस्ट्रार ट्रैप - सिरोही में एसीबी की कार्रवाई

सिरोही में गुरुवार में एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उप रजिस्ट्रार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया. यह रिश्वत परिवादी को उसके खिलाफ चल रही जांच की नकल देने की एवज में मांगी गई थी.

sirohi news, etv bharat hindi news
8 हजार की रिश्वत लेते उप रजिस्ट्रार ट्रैप

By

Published : Jun 18, 2020, 10:21 PM IST

सिरोही. जिले में गुरुवार को एसीबी ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उप रजिस्ट्रार को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप किया है. आरोपी उप रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग में कार्यरत है. यह रिश्वत परिवादी को उसके खिलाफ चल रही जांच की नकल देने की एवज में मांगी गई थी जो गुरुवार को देनी थी. रिश्वत की राशि देते ही एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की.

8 हजार की रिश्वत लेते उप रजिस्ट्रार ट्रैप

जानकारी के अनुसार परिवादी राजाराम जो तत्कालीन व्यवस्थापक ग्राम सहकारी समिति रोहिडा का था. उसके खिलाफ पूर्व में विभागीय और आपराधिक मामलों की पैरोकारी के मामले में राजाराम द्वारा सहकारी समिति अधिनियम धारा 57(2) के अन्तर्गत जांच की गई थी. जिसकी आवश्कता होने पर राजाराम द्वारा उप रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद दायमा से नकल मांगी गई. जिस पर पर राजेंद्र प्रसाद द्वारा 10 हजार की रिश्वत मांगी गई, लेकिन 8 हजार पर मामला तय हुआ.

पढ़ेंःलॉकडाउन खुलने के बाद ACB ने हाड़ौती में पकड़े सबसे ज्यादा भ्रष्टाचारी, ताबड़तोड़ 7 कार्रवाई कर 12 दबोचे

रिश्वत की राशि तय होने के बाद परिवादी राजाराम ने इसकी शिकायत एसीबी सिरोही को दी. शिकायत मिलने के बाद एसीबी एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में सत्यापन पर गुरुवार को यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई गुरुवार देर शाम शहर के एक निजी होटल में की गई. कार्रवाई के बाद एसीबी रिश्वतखोर उप रजिस्ट्रार राजेंद्र प्रसाद दायमा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. जिससे पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details