राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में 11 साल के बच्चे की मौत का मामला, 20 घंटे बाद परिजनों ने उठाया शव - सिरोही में डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत

सिरोही के रेवदर में राजकीय अस्पताल में गुरुवार को एक 11 साल के बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित परिजन शव ले जाने से इनकार करते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़ गए थे. आज 20 घंटे बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की समझाइश के बाद परिजन शव उठाने को तैयार हुए.

राजस्थान न्यूज ,Sirohi News
सिरोही में 11 साल के बच्चे की मौत मामला

By

Published : Oct 15, 2021, 3:20 PM IST

सिरोही. रेवदर में राजकीय अस्पताल में गुरुवार को एक 11 साल के बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने उपचार के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने और उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था और शव उठाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से परिजनों से लगातार समझाइश की जा रही थी. जिस पर परिजन 20 घंटे बाद शव उठाने को राजी हुए हैं.

जानकारी के अनुसार रेवदर के जौलपुर निवासी मोडाराम देवासी की पत्नी अपने 11 साल के बच्चे की तबीयत खराब होने पर उसे रेवदर राजकीय अस्पताल लेकर आई थी. जहां बच्चे को इंजेक्शन दिया गया और ड्रिप चढाई गई. जिसमें उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया और शव उठाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया और शव को मोर्चरी में रखवाया गया.

पढ़ें.जयपुर में बढ़ता डेंगू का प्रकोप : 13 दिन में 15 हजार बच्चे पहुंचे अस्पताल, 7 दिन तक रिपोर्ट नहीं

शुक्रवार सुबह से विधायक जगसीराम कोली, एसडीएम रामजी कलबी सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी मृतक के परिजनों से समझाइश कर रहे थे. परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. करीब 20 घंटे बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के मुआवजा देने के आश्वासन के बाद परिजन शव उठाने पर राजी हुए. इस दौरान बीसीएमएसओ रितेश सानखला, जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली और देवासी समाज के लोगों के साथ पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details