सिरोही.जिले के बरलूट थाना क्षेत्र स्थिति जावाल में अम्बेडकर सर्किल पर एक कार पर दूसरी कार में सवार करीब 4-5 बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने अपनी कार को रिवर्स करके दूसरी कार को भी कई बार टक्कर भी मारी. हादसे में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं वारदात के बाद मोके पर एक बारगी दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार भीनमाल जालोर निवासी महिपाल सिंह, मनोहर सिंह और एक अन्य युवक कार मे सवार होकर सिरोही आ रहे थे. तभी उम्मेद सिंह और उसके साथियों ने महिपाल पर हमला कर दिया. महिपाल सिंह ने आरोप लगाया कि इससे पहले उम्मेद सिंह ने उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी थी. उसी को लेकर वह बातचीत करना चाहता था. लेकिन उम्मेद सिंह अपने 4 साथियों के साथ जावाल पहुंचे और कार से उतरते ही धारदार हथियार से महिपाल सिंह के कार पर हमला कर दिया. इस दौरान कार मे बैठे मनोहर सिंह को गंभीर चोटे आई. हमले के बाद उम्मेद सिंह हुए उसके साथियों द्वारा कार को रिवर्स कर दो तीन बार टक्कर मारी गई.