राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही: कार चालक पर दिन-दहाड़े हथियारों से जानलेवा हमला - attack on car in Javal

सिरोही जिले के जावाल में अचानक एक कार पर दूसरे कार से उतरे कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. साथ बदामशों ने अपनी कार से दूसरे कार को कई बार टक्कर भी मारी. घटना में पीड़ित का एक साथी बूरी तरह घायल हो गया. फिरौती के लिए इस तरह की बारदात को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

attack on car in Javal, सिरोही में कार पर हमलास, Sirohi News
कार पर हथियारों से जानलेवा हमला

By

Published : Sep 23, 2020, 9:48 PM IST

सिरोही.जिले के बरलूट थाना क्षेत्र स्थिति जावाल में अम्बेडकर सर्किल पर एक कार पर दूसरी कार में सवार करीब 4-5 बदमाशों ने ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने अपनी कार को रिवर्स करके दूसरी कार को भी कई बार टक्कर भी मारी. हादसे में कार सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं वारदात के बाद मोके पर एक बारगी दहशत का माहौल बन गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.

कार पर हथियारों से जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार भीनमाल जालोर निवासी महिपाल सिंह, मनोहर सिंह और एक अन्य युवक कार मे सवार होकर सिरोही आ रहे थे. तभी उम्मेद सिंह और उसके साथियों ने महिपाल पर हमला कर दिया. महिपाल सिंह ने आरोप लगाया कि इससे पहले उम्मेद सिंह ने उनसे 10 लाख की फिरौती मांगी थी. उसी को लेकर वह बातचीत करना चाहता था. लेकिन उम्मेद सिंह अपने 4 साथियों के साथ जावाल पहुंचे और कार से उतरते ही धारदार हथियार से महिपाल सिंह के कार पर हमला कर दिया. इस दौरान कार मे बैठे मनोहर सिंह को गंभीर चोटे आई. हमले के बाद उम्मेद सिंह हुए उसके साथियों द्वारा कार को रिवर्स कर दो तीन बार टक्कर मारी गई.

बता दें कि सरेआम ताबड़तोड़ हमले के बाद जावाल में दहशत का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही जावाल चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे. वहीं हमले में घायल मनोहर सिंह को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका गंभीर स्थिति में उपचार जारी है.

ये पढ़ें:जयपुर: हथियारबंद बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा दुकानदार

घटना की जानकारी मिलने पर सीओ अंकित जैन मोके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली. दिन में हुए हमले के बाद एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर सिरोही और जालोर दोनों जिले मे बदमाशों की तलाश में नाकेबंदी करवाई गई है. वहीं जावाल चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुए ताबड़तोड़ हमले के बाद अपराधियों के हमले किस प्रकार से बुलंद है, यह आज की घटना के बाद देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details