राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोही में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव... पीहर पक्ष के आक्रोशित लोगों ने ससुराल में लगाई आग - hanging

सिरोही के कर्जिया गांव में विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला, जिसके बाद आक्रोशित पीहर पक्ष विवाहिता के ससुराल पहुंच गया और ससुराल वालों पर हमला कर दिया.

सिरोही में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष के लोग हुए आक्रोशित

By

Published : Jul 25, 2019, 7:12 PM IST

सिरोही.जिले के रेवदर थाना क्षेत्र में कर्जिया गांव में एक विवाहिता का पेड़ से लटका शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. पूरे मामले की जानकारी जैसे ही विवाहिता के परिजनों को मिलने पर सैकड़ों की संख्या में विवाहिता के पीहर पक्ष के लोग मृतका के ससुराल आ गए और ससुराल वालों पर हमला कर दिया.

इस दौरान ससुराल पक्ष के एक घर में आग लगा दी . वहीं, अन्य मकानों में जमकर तोड़फोड़ की और मौके पर सारा सामान बिखेर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर एसपी मौके पर पहुंचे और घटना के बारे मे जानकारी ली.

इस मामले में बताया जा रहा है कि अमीरगढ़ की रहने वाली रानी गरासिया का विवाह 6 महीने पहले रेवदर के कर्जिया के रहने वाले विपुल गरासिया के साथ हुआ था. आज रानी गरासिया का शव एक पेड़ पर लटका हुआ मिला. शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

सिरोही में पेड़ से लटका मिला विवाहिता का शव, पीहर पक्ष के लोग हुए आक्रोशित

पूरे मामले की जानकारी जैसे ही मृतका के पीहर पक्ष को लगी तो मौके पर गुजरात के अमीरगढ़ से सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों में सवार होकर ससुराल पक्ष के गांव पहुंचे और मृतका के ससुराल पक्ष के घरों में हमला कर दिया. इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने एक घर में आग लगा दी. साथ ही धारदार हथियारों से अन्य चार घर में तोड़फोड़ की. धारदार हथियार से दरवाजे और खिड़की सहित पूरा सामान बिखेर दिया.

इस दौरान मृतका के ससुराल पक्ष में मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भाग गए. इस दौरान वहां पर मौजूद पीहर पक्ष के लोगों ने पशुओं को भी मारा. जिस पर पशु भी जान बचाकर भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक कल्याण मीणा और जिला कलेक्टर सुरेंद्र सोलंकी सहित पूरे जिले भर से भारी जाब्ता पहुंचा और मौके पर जाकर समझाइश की. इस पर परिजनों ने कहा कि युवती की हत्या कर उससे पेट पर लटकाया गया है.

मृतका के परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने रानी गरासिया के पति के खिलाफ हत्या के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने समझाइश कर शव को मोर्चरी लाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details