राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः क्वॉरेंटाइन सेंटर की पानी टंकी में मिले मृत चूहे, प्रशासन में मचा हड़कंप - क्‍वारेंटाइन सेंटर

सिरोही जिले के आदर्श ग्राम पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही देखने को मिली. पानी की टंकी में मरे हुए चूहे मिले. इस दौरान 6 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. पानी में बदबू आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

sirohi news, corona virus, सिरोही न्यूज, कोरोना वायरस
क्‍वारेंटाइन सेंटर की टंकी में मिले मृत चूहे

By

Published : Apr 20, 2020, 2:28 PM IST

सिरोही. जिले के आदर्श ग्राम पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर में लापरवाही देखने को मिली. क्वॉरेंटाइन सेंटर की पानी की टंकी में मरे हुए चूहे मिले. इस दौरान 6 लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. पानी में बदबू आने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ.

क्वारंटाइन सेंटर की टंकी में मिले मृत चूहे

बता दें, कि कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन जारी है और हर पंचायत स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए है. इसी कड़ी में जिले की एक पंचायत में लापरवाही देखने को मिली. आदर्श ग्राम पंचायत में बनें क्वॉरेंटाइन सेंटर में पानी की टंकी से बदबू आने पर टंकी की जांच की गई तो उसमें से मृत चूहे मिले. बताया जा रहा है, कि पंचायत स्तर पर बनें क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 6 लोग थे. टंकी में चूहे मिलने की सूचना पर सभी ने इसका विरोध किया.

पढ़ेंःमॉडिफाइड लॉकडाउन का पहला दिन, सड़कों पर जबरदस्त आवाजाही शुरू

इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में सभी मृत चूहों को बाहर निकालकर पानी को खाली किया गया और टंकी को साफ किया गया. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने पर साफ तौर पर सेंटर प्रभारी की लापरवाही मानी जा रही है. उधर क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों ने आरोप लगाया, कि उन्हें दूषित पानी पिलाकर उनके स्वास्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details