सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र स्थित गणका के पास एक युवक की लाश मिली जिसके पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक भी पड़ी मिली. घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के रेवदर मार्ग पर नहर के पास एक शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास ही एक बाइक भी पड़ी थी जो दुर्घटनाग्रस्त थी. मौके पर युवक के शरीर पर जख्म के निशान थे. पुलिस ने लोगों की मदद से शव को मोर्चरी में रखवाया.
माना जा रहा है बाइक के स्लिप होने से युवक की मौत हुई है, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. जानकारी में सामने आया है कि शव एक घंटे तक सड़क किनारे ही पड़ा रहा, उसके बाद वंहा से गुजर रहे किसी शख्स ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची.
पढ़ें-जयपुर ग्रेटर महापौर के निलंबन पर धारीवाल का बयान, कहा- जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई
मृतक युवक की पहचान आवल गांव निवासी अमिया गरासिया के रूप में हुई है. जिसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.