राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सिरोहीः पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - युवका शव पेड़ पर लटका मिला

जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है.

सिरोही में युवक का शव, Dead body of youth found in Sirohi
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

By

Published : Feb 7, 2021, 3:31 PM IST

सिरोही. जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. पेड़ पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है.

पेड़ से लटकता मिला युवक का शव

जानकारी के अनुसार भुला निवासी सुभाष गरासिया का शव रविवार सुबह पेड़ से लटका हुआ स्वरुपगंज के इंद्रा कॉलोनी में मिला. मृतक युवक का ससुराल पक्ष पास में ही रहता है. जानकारी में सामने आया की मृतक दो दिनों से ससुराल में ही था. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया.

पढ़ेंःप्रदेश में 83 रॉयल्टी ठेकों की ई-प्लेटफार्म पर से नीलामी प्रक्रिया शुरू

युवक के परिजन हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. युवक के परिजनों ने शव को पेड़ से उतारने नहीं दिया. पुलिस ने परिजनों से काफी समझाईश की जिसके बाद शव को पेड़ से उतारा गया. मौके पर थानाधिकारी सहित पुलिस जाप्ता भी मौजूद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details