सिरोही. जिले के स्वरुपगंज थाना क्षेत्र स्थित इंद्रा कॉलोनी में एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. पेड़ पर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया गया है.
जानकारी के अनुसार भुला निवासी सुभाष गरासिया का शव रविवार सुबह पेड़ से लटका हुआ स्वरुपगंज के इंद्रा कॉलोनी में मिला. मृतक युवक का ससुराल पक्ष पास में ही रहता है. जानकारी में सामने आया की मृतक दो दिनों से ससुराल में ही था. घटना की जानकारी मिलने पर स्वरुपगंज पुलिस मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को भी मौके पर बुलाया.